नयी दिल्ली , अक्टूबर 13 -- दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा टीम ने पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में चल रही बड़े पैमाने पर नकली लुब्रिकेंट, मोबिल ऑयल की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। टीम ने मौके से करीब 4000 लीटर नकली इंजन ऑयल, पैकिंग सामग्री और मशीनरी बरामद करने के साथ इस गिरोह के मास्टरमाइंड नवीन सिंगल उर्फ बॉबी (50) को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उपायुक्तअपराध शाखा -1 संजय कुमार यादव ने सोमवार को बताया कि रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि गोकुलपुरी में टीवीएस, जेसीबी और टाटा मोटर्स जैसी नामी कंपनियों के नाम पर नकली लुब्रिकेंट ऑयल भरा और पैक किया जा रहा है। सूचना के आधार पर निरीक्षक अमित सोलंकी के नेतृत्व में टीम ने छापा मारा। छापेमारी के दौरान टीम ने मि. टी.एन. झा, प्रोटेक्ट आई पी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि के साथ नकली पैकेजिंग, लेबल, स्टिकर, मशीन और ड्रम बरामद किए।
प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि नवीन सिंगल 2004 से ही अवैध कारोबार में सक्रिय था। आरोपी कच्चा इंजन ऑयल, खाली कंटेनर और लेबल लेकर उन्हें घटिया तेल से भरकर प्रसिद्ध ब्रांडों की पैकिंग में बेचता था। यह नकली तेल ऑटो पार्ट्स दुकानों और गैरेजों में सस्ते दाम पर सप्लाई किया जाता था। आरोपी हर महीने लगभग 8,000-10,000 लीटर तेल बेचकर पांच लाख तक कमाता था।
मास्टरमाइंड के अलावा चार मजदूर गौतम, रोहित, गोल्डी और शिवेंद्र थे। जो उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से काम कर रहे थे। छापेमारी में 62 कार्टन भरे हुए तेल, पांच ड्रम, सैकड़ों खाली बाल्टियां, बोतल ढक्कन, लेबल और पैकिंग मशीनें बरामद हुईं।
नवीन सिंगल के खिलाफ पहले से तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की आगे की जांच कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित