नयी दिल्ली , अक्टूबर 03 -- उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकलपुरी इलाके में हुई हत्याकांड के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने जांच के दौरान जुटाए गए सुरागों के आधार पर दो नाबालिग अपराधी को पकड़ा है।
पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने शुक्रवार को बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर खून से सने कपड़े और वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
गौरतलब है कि दो अक्तूबर की शाम करीब 4:54 बजे गोकलपुरी थाना क्षेत्र के भागिरथी विहार, गली नंबर 6 में चाकूबाजी की पुलिस को सूचना मिली थी। मौके पर पहुँचने पर पाया गया कि पीड़ित व्यक्ति, जो कबाड़ गोदाम में मजदूरी करता था, को उसका भाई पहले ही जीटीबी अस्पताल ले गया था। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शुरुआती जांच में सामने आया कि पीड़ित पर दो लड़कों ने हमला किया था। इसके आधार पर थाना गोकुलपुरी में मामला दर्ज कर लिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित