श्रीगंगानगर , दिसम्बर 09 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के सादुलशहर कस्बे के वार्ड नंबर 19 में मंगलवार को एक घर में एलपीजी गैस सिलेंडर में बची हुई गैस को दूसरे सिलेंडर में भरने के दौरान अचानक आग भभकने से तीन झुलस गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखराम वाल्मीकि के घर में दो-तीन दिन पहले ही एक शादी संपन्न हुई थी। शादी के लिए कुछ एलपीजी सिलेंडर मंगवाए गए थे। आज दोपहर करीब दो बजे परिवार ने सिलेंडरों में थोड़ी-थोड़ी बची गैस को एक ही सिलेंडर में भरने का खतरनाक तरीका अपनाया। इसी दौरान पास में ही गैस चूल्हा भी जल रहा था। अचानक लीकेज से गैस ने आग पकड़ ली।
सूत्रों ने बताया कि इससे 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला इमरतीदेवी, 45 वर्षीय मुखराम वाल्मीकि और संतोषदेवी गंभीर रूप से झुलस गये। प्राथमिक उपचार के लिए इन्हें पहले सादुलशहर के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने तुरंत श्रीगंगानगर के जिला अस्पताल भेज दिया। फिलहाल तीनों का जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में इलाज चल रहा है।
सूत्रों ने बताया कि पास में रहने वाले एडवोकेट मेहताबसिंह और कुछ अन्य पड़ोसी तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए आग पर किसी तरह काबू पाया और घायलों को बाहर निकाला। हादसे की खबर लगते ही सादुलशहर के उपखंड अधिकारी और थाना प्रभारी मलकीयतसिंह अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों से बातचीत कर हादसे के कारणों की जानकारी ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित