भरतपुर , दिसम्बर 10 -- राजस्थान में करौली के मासलपुर थाना क्षेत्र में लीलाड़िया का पुरा गांव में मंगलवार देर रात घरेलू गैस सिलेंडर लीक होने से लगी आग में एक भैंस और लाखों रुपये का सामान जल गया।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि पृथ्वी पाल के घर में रात गैस रिसाव से आग लग गई। पृथ्वीपाल और उसके परिवार के सदस्यों ने किसी तरह घर से बाहर भागकर जान बचायी।

पुलिस ने बताया कि सूचना मिलते ही करौली नगर परिषद की दमकल मौेके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। पीड़ित परिवार के अनुसार आगजनी में हुए लाखों रुपए का नुकसान हुआ है और एक भैंस की भी मौत हो गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित