, Nov. 29 -- मॉस्को, 29 नवंबर (वार्ता/स्पुतनिक) रूसी संघीय सुरक्षा सेवा (FSB) ने शनिवार को कहा कि उसने मॉस्को के सरपुखोव शहरी जिले की मुख्य गैस पाइपलाइन में विस्फोट करने की यूक्रेनी विशेष सेवा की कोशिश को नाकाम कर दिया है।
एफएसबी ने एक बयान में कहा, "रूस की संघीय सुरक्षा सेवा ने मॉस्को में मुख्य गैस पाइपलाइन को लेकर बनायी गयी यूक्रेनी विशेष सेवा के हमले की साजिश को नाकाम कर दिया है।"बयान के अनुसार, सरपुखोव जिले में 56 साल का एक शख्स पाइपलाइन पर विस्फोटक लगाते हुए पकड़ा गया। एफएसबी ने बताया कि उस शख्स को भूमिगत पाइपलाइन के ऊपर गड्ढा करके विस्फोटक लगाना था और काम पूरा हो जाने पर रूस छोड़कर यूक्रेन भाग जाना था।
एफएसबी ने कहा कि उसने निर्माण सामग्री जैसे दिखने वाले चार तात्कालिक विस्फोटक उपकरण (आईईडी) ज़ब्त किये हैं। आरोपी के पास से कुछ उपकरण भी बरामद हुए हैं, जिनका इस्तेमाल वह अपने हैंडलर से संपर्क में रहने के लिए करता था। यूक्रेन ने रूस में जन्मे इस शख्स को 'निर्वासन' के नाम पर वापस रूस भेजा था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित