जमशेदपुर , जनवरी 09 -- झारखंड के जमशेदपुर में आयोजित "नेक्स्ट जेनरेशन गैल्वनाइज़्ड एवं कलर कोटेड स्टील्स" विषय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन गैल्वानेक्स्ट-2026 के दूसरे दिन उच्चस्तरीय विचार-विमर्श, तकनीकी उत्कृष्टता तथा उद्योग और शिक्षाजगत के बीच सशक्त सहयोग देखने को मिला।
इन चर्चाओं ने सम्मेलन के स्थिरता, नवाचार और भविष्य-सज्जित स्टील प्रौद्योगिकियों पर केंद्रित दृष्टिकोण को और सुदृढ़ किया।
दिन की शुरुआत "सस्टेनेबिलिटी, स्मार्ट टेक्नोलॉजीज़ और रणनीतिक दृष्टि" विषय पर एक सारगर्भित पैनल चर्चा से हुई, जिसका संचालन डॉ. रघुवीर सिंह, मुख्य वैज्ञानिक, सीएसआईआर-राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला ने किया। पैनल में डॉ. राहुल शर्मा (इंटरनेशनल जिंक एसोसिएशन), डॉ. सौरभ कुंडू (टाटा स्टील लिमिटेड), फिलिप रेनस (एंड्रिट्ज़ ग्रुप), डॉ. कल्लोल मंडल (आईआईटी कानपुर) तथा श्री मिशेल सियप्पा (डैनिएली) शामिल थे।
पैनल चर्चा के दौरान दीर्घकालिक योजना में स्थिरता के बढ़ते एकीकरण पर विशेष जोर दिया गया, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स और डेटा एनालिटिक्स जैसी स्मार्ट तकनीकों की भूमिका को रेखांकित किया गया। पैनल सदस्यों ने कहा कि तकनीक को स्पष्ट रणनीतिक दृष्टि द्वारा निर्देशित किया जाना चाहिए, ताकि पर्यावरणीय, आर्थिक और सामाजिक मूल्यों का सृजन किया जा सके।
विभिन्न क्षेत्रों के बीच सहयोग, सुदृढ़ शासन प्रणाली तथा कार्यबल का कौशल उन्नयन, चुनौतियों से निपटने और टिकाऊ विकास प्राप्त करने के लिए आवश्यक बताए गए। इस सत्र ने तेजी से बदलते वैश्विक परिदृश्य में गैल्वनाइज्ड और कलर कोटेड स्टील प्रौद्योगिकियों के सतत विकास के लिए एक स्पष्ट रणनीतिक रोडमैप प्रस्तुत किया।
पैनल चर्चा के उपरांत सम्मेलन में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त विशेषज्ञों द्वारा प्रमुख व्याख्यान (कीनोट लेक्चर) एवं शोध आधारित मौखिक प्रस्तुतियों की व्यापक श्रृंखला आयोजित की गई। तकनीकी सत्रों में नेक्स्ट-जेनरेशन गैल्वनाइजिंग लाइन्स, मिश्रधातु एवं उन्नत कोटिंग्स, कलर-कोटिंग तकनीकें, सतह अभियांत्रिकी, संक्षारण तंत्र, परीक्षण मानक, प्रदर्शन मूल्यांकन तथा उभरती बाजार आवश्यकताओं जैसे विषयों पर गहन चर्चा हुई। इन सत्रों ने इस क्षेत्र में चल रहे अनुसंधान, औद्योगिक प्रगति और भविष्य की चुनौतियों को प्रभावी रूप से प्रतिबिंबित किया।
दूसरे दिन के पहले सत्र का समापन समापन वैलिडिक्टरी सत्र के साथ हुआ, जिसमें गैल्वनाइज्ड एवं कलर कोटेड स्टील प्रौद्योगिकियों में तकनीकी उत्कृष्टता, स्थिरता और सहयोगात्मक विकास के प्रति उद्योग की सामूहिक प्रतिबद्धता को पुनः दोहराया गया। इस अवसर पर उत्तम सिंह, उपाध्यक्ष, टाटा स्टील कलिंगानगर मुख्य अतिथि तथा प्रवेश नारंग, चीफ सीआरएम, टाटा स्टील कलिंगानगर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सत्र की अध्यक्षता प्रवीन वी. थम्पी, चेयरपर्सन, गैल्वानेक्स्ट-2026 ने की। इस दौरान विभिन्न तकनीकी एवं विषयगत श्रेणियों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
दिन के दूसरे सत्र में प्रतिनिधियों ने टाटा स्टील की कंटीन्युअस गैल्वनाइजिंग लाइन तथा सीएसआईआर-एनएमएल की अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं का भ्रमण किया। इनमें हॉट डिप प्रोसेस सिम्युलेटर, संक्षारण विशेषता निर्धारण प्रयोगशालाएँ, क्रीप लैब और थर्मल स्प्रे सुविधाएँ शामिल थीं। इस औद्योगिक एवं प्रयोगशाला भ्रमण से प्रतिभागियों को अत्याधुनिक अवसंरचना और चल रही अनुसंधान एवं विकास गतिविधियों की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई।
होटल विवांता, जमशेदपुर में आयोजित गैल्वानेक्स्ट-2026 में देश-विदेश की 70 से अधिक संस्थाओं से 300 से अधिक प्रतिनिधि और वक्ता भाग ने भाग लिया। इस सम्मेलन में इंटरनेशनल जिंक एसोसिएशन; इंडिया लेड एंड जिंक डेवलपमेंट एसोसिएशन; आईआईटीएफ; अमेरिकन प्रीकोट ग्रुप; जॉन कॉकरेल; बर्जर बेकर; इकोल सेंट्रल पेरिस, फ्रांस; आर्सेलर मित्तल, शिकागो; टैंगस्टील एचबीआईएस ग्रुप, चीन; एंड्रिट्ज़ ग्रुप; द शेरविन-विलियम्स कंपनी; एल्के केमिकल्स; निहोन पार्कर; डूमा-बैंड जिंक; थर्मो फिशर साइंटिफिक; मालवर्न पैनालिटिकल; ज़ाइस इंडिया; इंडस्ट्रॉन टेक्निकल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड; स्वानसी यूनिवर्सिटी, यूके; जलप नेपाल प्राइवेट लिमिटेड; ग्रीनोवोक स्पेशियलिटी कोटिंग्स प्राइवेट लिमिटेड; हार्वर्ड, अमेरिका; प्राइमेटल्स; ईएमजी ऑटोमेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड; जेएसडब्ल्यू स्टील; लैमिफ्लेक्स; योगीजी डिजी; रिटमैन, चीन; डैनिएली; जेओएल; ब्रुकर; एमेटेक; पायनियर फर्नेसिज; ईएमजी; एटीएस; होरिबा; फिच इंजीनियरिंग; क्वेकर; आईआईटी कानपुर; आईआईटी रुड़की; आईआईटी जोधपुर; आईआईटी जम्मू; सीएसआईआर-एनएमएल, जमशेदपुर; टाटा स्टील लिमिटेड; एनआईटी राउरकेला जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रतिनिधि भारतीय गैल्वनाइज़्ड उद्योगों की वृद्धि और सफलता के लिए उन्नत तकनीकों एवं सतत प्रथाओं को अपनाने पर अपने विचार साझा किया।
इस तरह नवाचार, स्थिरता और वैश्विक सहयोग पर सशक्त फोकस के साथ गैल्वानेक्स्ट-2026 गैल्वनाइज्ड और कलर कोटेड स्टील प्रौद्योगिकियों के भविष्य को दिशा देने वाला एक महत्वपूर्ण मंच बना।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित