लखनऊ , अक्टूबर 14 -- गैर वरीय उत्तर प्रदेश के अनुज कुमार ने आइटा सुपर सीरीज अंडर-18 बालक व बालिका टेनिस टूर्नामेंट में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। पांचवीं वरीय उत्तर प्रदेश के अनुरुद्ध कुमार, छठीं वरीय राघव प्रभु, तीसरी वरीय ऋषि यादव व आठवीं वरीय सानिध्य डी.द्विवेदी ने भी अंतिम आठ में जगह बना ली।

लामार्टिनियर लॉन टेनिस फैसिलिटी में आयोजित टूर्नामेंट के बालिका एकल में उत्तर प्रदेश की मिराया अग्रवाल ने अंतिम आठ में जगह बनाई, जिन्होंने प्रदेश की ही अनुषा सिंह को 6-0, 6-0 से हराया जबकि यूपी की आशी शमशेरी ने द्वितीय वरीय दिल्ली की मानवी राठी को 6-4, 0-6, 6-2 से हराया। बालक एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में गैर वरीय उत्तर प्रदेश के अनुज कुमार ने कोर्ट पर सटीक सर्विस और बेहतरीन शॉट की बदौलत चौथी वरीय उत्तर प्रदेश के आर्यमान चव्हाण को सीधे सेटों में एकतरफा 6-3, 6-4 से हराकर सबकों चौंका दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित