प्रतापगढ़ , अक्तूबर 28 -- उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ के मानिकपुर क्षेत्र में पुलिस ने गिरोह सरगना छविनाथ यादव की एक करोड़ 25 लाख रुपये कीमत की चल-अचल सम्पत्ति मंगलवार को कुर्क कर ली है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रदेश स्तर का चिन्हित आपराधिक माफिया अन्तर्जनपदीय गैंगलीडर छविनाथ यादव के विरुद्ध कठोर कदम उठाते हुए जिला मजिस्ट्रेट ने 23 सितम्बर को मकान कुर्क करने का आदेश जारी किया था जिस पर अमल करते हुये आज कुर्की की कार्रवाई की गयी है।
छविनाथ यादव पर प्रतापगढ़ में 53 मामले दर्ज हैं। उसने अपनी पत्नी के नाम से प्रयागराज के नेहरु नगर में 210 वर्ग गज का एक मकान बनाया था जिस पर पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित