नयी दिल्ली (, नवंबर 19 -- राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (एनआईए) ने खूंखार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई और करीबी सहयोगी को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित किए जाने के बाद बुधवार को यहां आईजीआई हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया।
वर्ष 2022 से फरार और अमेरिका में रह रहा अनमोल बिश्नोई जेल में बंद अपने भाई लॉरेंस बिश्नोई की अगुवाई वाले आतंकी सिंडिकेट में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार होने वाला 19वाँ आरोपी है। मामले की जाँच के बाद यह स्थापित हुआ कि अनमोल ने 2020-2023 की अवधि के दौरान देश में विभिन्न आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने में नामित आतंकवादी गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई की सक्रिय रूप से सहायता की थी। एनआईए ने मार्च 2023 में अनमोल के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित