लखनऊ , नवम्बर 3 -- आम आदमी पार्टी (आप) के अयोध्या प्रांत अध्यक्ष विनय पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश का किसान आज खाद की किल्लत और फसल बर्बादी की दोहरी मार झेल रहा है। चार महीने से किसान खाद के लिए घंटों लाइनों में खड़े हैं, कई स्थानों पर इस अफरातफरी में किसानों की मौत तक हो चुकी है। अब जबकि गेहूं की बुवाई का समय शुरू हो गया है, तब भी हालात जस के तस हैं।
सोमवार को प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि बारिश और आंधी से पूर्वांचल और बुंदेलखंड के कई जिलों में फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई हैं। झांसी, हमीरपुर और महोबा से किसानों की आत्महत्याओं की खबरें आ रही हैं, मगर सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। विनय पटेल ने कहा कि "किसान अब फसल नहीं, अपनी जान बचाने की लड़ाई लड़ रहा है।"उन्होंने माँग की कि सरकार ग्राम पंचायत स्तर पर सर्वे कराकर 20,000 प्रति एकड़ मुआवजा दे, जैसा कि पंजाब सरकार दे रही है। साथ ही 10 दिनों के भीतर सभी सरकारी धान क्रय केंद्र चालू किए जाएँ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित