भरतपुर , जनवरी 05 -- राजस्थान में डीग जिले सदर थाना क्षेत्र में एक गेस्ट हाऊस में रसोई गैस सिलेंडरों में आग लगने के बाद अदम्य साहस दिखाने पर पुलिस कांस्टेबल को सोमवार को विभागीय स्तर पर सम्मानित किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूछरी गांव में श्रीनाथजी मंदिर के समीप गेस्ट हाउस में तीन जनवरी को रसोई गैस सिलेंडरों में अचानक आग लग गई। इससे गेस्ट हाऊस में अफरा तफरी मच गई। इस दौरान पुलिस चौकी पूछरी में तैनात कांस्टेबल रामवीर सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे और जलते हुए गैस सिलेंडरों को सुरक्षित तरीके से कमरे से बाहर निकाला और अग्निशमन यंत्र की सहायता से आग पर काबू पाया।
उनके इस अदम्य साहस के लिये पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश मीना ने एक सादा समारोह में श्री रामवीर को प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार प्रदान करके सम्मानित किया। पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी कांस्टेबल की भूरी-भूरी प्रशंसा की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित