जयपुर , जनवरी 06 -- राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित तीन दिवसीय राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट-2026 में गेम डेवलपमेंट प्रतियोगिता 'गेम जैम' का आयोजन किया गया जिसमें अपने पहले संस्करण में 76 टीमों के 240 गेम डेवलपर्स ने 48 घंटे के गेम डेवलपमेंट चैलेंज में हिस्सा लिया।
गेम जैम का आयोजन आउटलुक रेस्पॉन और सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा नॉडविन गेमिंग के सहयोग से किया गया। इसमें विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं को एक लाख 75 हजार के पुरस्कार प्रदान किए गए। गेम डेवलपमेंट चैलेंज में प्रथम स्थान प्राप्त एमआईटी एडीटी यूनिवर्सिटी, पुणे की एल्डर मोंक इंटरएक्टिव टीम को एक लाख रुपए, द्वितीय स्थान प्राप्त महाराजा अग्रसेन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, नई दिल्ली की टीम फीनिक्स को 50 हजार रुपए, तृतीय स्थान प्राप्त वीआईटी भोपाल यूनिवर्सिटी की टीम डेलिगो को 25 हजार रुपए के पुरस्कार प्रदान किए गए। प्रतियोगिता में गेमिंग इंडस्ट्री में प्रवेश कर रहे नए प्रतिभागियों से लेकर अनुभवी पेशेवरों तक ने भाग लिया, जिन्हें अनुभवी डेवलपर्स का मार्गदर्शन भी मिला।
समिट में टीजीएस 100 जैसे कार्यक्रम के माध्यम से स्टार्टअप फाउंडर्स को समिट से पहले और समिट के दौरान टाई चार्टर मेंबर्स, निवेशकों और डोमेन एक्सपर्ट्स से वर्कशॉप्स और वन-ऑन-वन मेंटरशिप मिली। इसमें पिचिंग, फंडरेजिंग स्ट्रैटेजी और ग्लोबल मार्केट रेडीनेस पर मार्गदर्शन शामिल था। कुल 93 स्टार्टअप्स ने जूरी पैनल के समक्ष पिच किया। यह पहल स्टार्टअप-इन्वेस्टर कनेक्ट सेशंस के साथ संपन्न हुई। इसमें 100 से अधिक स्टार्टअप्स को टाई, आईस्टार्ट और पार्टनर एक्सेलेरेटर्स के माध्यम से स्ट्रक्चर्ड मेंटरशिप पाइपलाइन में ऑनबोर्ड किया गया।
आइडियाथॉन स्टेट-लेवल चैंपियनशिप में राजस्थान के सभी संभागों से चुनी गई 24 विजेता टीमों ने भाग लिया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में 50 हजार रुपए की पुरस्कार राशि रखी गई। टीम 'अधिकृत' ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्टेट-लेवल चैंपियन का खिताब जीता। विजेता टीम में अभिजय गुप्ता, वेदांत चुघ, विधिशा जैन और नविस्था जैन शामिल थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित