नयी दिल्ली , अक्टूबर 17 -- गृह मंत्रालय ने लेह में पिछले महीने हुई हिंसा की घटना की न्यायिक जांच के आदेश जारी करते हुए कहा है कि उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत न्यायाधीश बी एस चौहान की अध्यक्षता वाली समिति यह जांच करेगी।
मंत्रालय ने शुक्रवार को इससे संबंधित अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि इस समिति के अन्य सदस्यों में सेवानिवृत जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोहन सिंह परिहार न्यायिक सचिव और आईएएस अधिकारी तुषार आनंद प्रशासनिक सचिव के रूप में सहयोग करेंगे।
यह समिति उन परिस्थितियों की जांच करेगी जिससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ी और चार लोगों की जान गयी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित