चित्तौड़गढ़ , दिसम्बर 09 -- राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र में बाड़ी ग्राम में गृह कलह से तंग आकर मां बेटी ने जहर खा लिया जिससे दोनों की ही मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि दोपहर में अस्पताल से पुलिस को इनकी मौत की सूचना मिली जिस पर पुलिस ने शव अपने कब्जे में ले लिया और शाम को शव पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिये।
पुलिस ने बताया कि मृतका संतोषदेवी (58) के पति भैरुलाल ने पूछताछ में बताया कि आज सुबह घर में हुए झगड़े के बाद संतोष बेटी संगीता (19) को लेकर खेत पर निकल गई थी, दोपहर करीब बारह बजे वह खेत पर पहुंचा तो वहां बने ढालिये में दोनों अचेत पड़ी थी। जिस पर ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को निम्बाहेड़ा के अस्पताल लाए जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस फिलहाल संदिग्ध मौत का मामला दर्ज करके जांच कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित