नयी दिल्ली , जनवरी 08 -- चौधरी सुरेंद्र सोलंकी के नेतृत्व में दिल्ली देहात के लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और दिल्ली के महापौर सरदार राजा इकबाल सिंह से मिला और गांवों में लाल डोरा क्षेत्र के गृह कर माफ करने के संबंध में एक ज्ञापन सौपा।

यह मुलाकात दिल्ली प्रदेश कार्यालय में हुई। प्रतिनिधिमंडल में चौधरी नरेश , सुरेश शौकिन , आजाद शौकीन, सुनील, रामकुमार राणा, राजीव बेनिवाल और कई अन्य लोग शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने श्री सचदेवा को बताया कि दिल्ली देहात के लाल डोरा वाले क्षेत्रों में रहने वाले नागरिक पारंपरिक रूप ग्रामीण जीवन से जुड़े हैं और उन पर गृह कर लगाया जाना न केवल अव्यावहारिक है, बल्कि आर्थिक रूप से उन पर अनुचित बोझ डालना है।

उन्होंने मांग की कि लाल डोरा क्षेत्र को गृह कर से पूर्ण रूप से मुक्त किया जाए अथवा तत्काल प्रभाव से स्थायी छूट प्रदान की जाए।

श्री सचदेवा ने कहा कि भाजपा हमेशा से दिल्ली देहात और लाल डोरा क्षेत्रों के हितों की पक्षधर रही है। उन्होंने कहा कि लाल डोरा वाले क्षेत्र दिल्ली की मूल पहचान हैं और यहां रहने वाले लोगों को किसी भी प्रकार से परेशान नहीं किया जाएगा।

उन्होंने महापौर से इस विषय में शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेने का आग्रह करते हुए कहा कि नगर निगम स्तर पर स्पष्ट राहत नीति बनाकर जनता को राहत दी जानी चाहिए, ताकि वर्षों से चला आ रहा भ्रम और असंतोष समाप्त हो सके।

महापौर ने भी प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि लाल डोरा वाले क्षेत्रों से जुड़े गृह कर के विषय पर निगम स्तर पर उचित कार्रवाई की जाएगी और जनहित को सर्वोपरि रखते हुए निर्णय लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित