नयी दिल्ली , जनवरी 27 -- गृह मंत्रालय ने लोगों से जनगणना 2027 और खासकर जाति जनगणना को लेकर भ्रम फैलाने की कोशिश करने वाले लोगों से सावधान रहने की अपील की है।
मंत्रालय ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि जनगणना-2027 दो चरणों में होगी, जिसमें जाति की गिनती दूसरे चरण में होगी।
मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि जनगणना-2027 पिछले जनगणनाओं की तरह ही दो चरणों में की जा रही है, जिसका पहला चरण घर की लिस्टिंग और गिनती के नाम से जाना जाता है, और दूसरा चरण जनसंख्या की गिनती के नाम से जाना जाता है।
सरकार ने कहा है कि जनगणना-2027 के बारे में पूरी जानकारी पहले ही 12 दिसंबर, 2025 को एक प्रेस विज्ञप्ति के ज़रिए जारी कर दी गयी थी। खबरों के मुताबिक, कुछ राजनीतिक पार्टियों ने पहले चरण के जनगणना प्रश्नावली पर आपत्ति जताई थी और कहा था कि इसमें जाति के लिए कोई कॉलम नहीं है।
सरकार ने पहले घोषणा की थी कि जाति जनगणना कराई जाएगी और इसका डेटा सार्वजनिक किया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित