नयी दिल्ली , अक्टूबर 14 -- केंद्रीय संचार एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री डॉ. पेम्मासानी चंद्रशेखर ने मंगलवार को कहा कि विशाखापत्तनम में बनने वाले एक गीगावाट के गूगल डेटा सेंटर से आंध्र प्रदेश में लगभग 10,000 करोड़ रुपये राजस्व सृजन की उम्मीद है।

उन्होंने इस परियोजना को आंध्र प्रदेश की प्रगति और आत्मनिर्भरता की यात्रा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया और कहा कि पाँच वर्षों (2026-2030) में लगभग 15 अरब डॉलर के निवेश से राज्य में कम से कम 5,000 प्रत्यक्ष रोज़गार और कुल 20 से 30 हजार रोज़गार के अवसर सृजित होंगे। यह भारत में पहला 'गीगावाट-स्केल डेटा सेंटर' होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित