इंफाल , अक्टूबर 2 -- कोमरेम छात्र संघ दिल्ली (केआरएसयूडी) ने असम के गुवाहाटी स्थित एनईआरआईएम कॉलेज के वरिष्ठ छात्रों द्वारा एक युवा मणिपुरी छात्र जोसेफ सेर्टो की नृशंस हत्या पर गहरा दुख और आक्रोश व्यक्त किया है।
केआरएसयूडी ने कड़े शब्दों में घटना की निंदा करते हुए कहा" इस घटना ने न केवल छात्र समुदाय को बल्कि पूरे राष्ट्र की अंतरात्मा को झकझोर दिया है। छात्र संघ ने इस बात पर बल दिया कि शैक्षणिक संस्थानों को सीखने और विकास के लिए सुरक्षित स्थान बने रहना चाहिए। किसी छात्र के साथ परिसर में इस तरह की हिंसा का होना निगरानी, अनुशासन और देखभाल की भारी कमी का संकेत है।"केआरएसयूडी ने चेतावनी दी कि अपराधियों को बचाने या मामले को कमजोर करने का कोई भी प्रयास न्याय से वंचित करने के रूप में देखा जाएगा। संघ ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि छात्र समुदाय न्याय मिलने तक चुप नहीं रहेगा। केआरएसयूडी ने असम सरकार, गृह मंत्रालय, जनजातीय मामलों के मंत्रालय, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग और कानून प्रवर्तन एजेंसियों से तत्काल कार्रवाई की मांग की। इसके साथ ही जवाबदेही तय करने के लिए एक त्वरित और पारदर्शी न्यायिक जांच की मांग की, जिसमें दोषियों को गिरफ्तार किया जाए और उन पर मुकदमा चलाया जाए।
छात्रसंघ ने कॉलेज प्रशासन की अनिवार्य जवाबदेही की मांग करते हुए उसकी निगरानी, रैगिंग विरोधी नीतियों और घटना पर की गई कार्रवाई की भी जांच कराने की मांग की। इसने इस बात पर जोर दिया कि पीड़ित परिवार को सुरक्षा, कानूनी सहायता और समय पर मुआवजा दिया जाना चाहिए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित