उज्जैन , नवंबर 02 -- मध्यप्रदेश के उज्जैन में कार्तिक में पवित्र शिप्रा नदी के किनारे प्राचीन परंपरा अनुसार लगने वाले गधे मेले का गधों को गुलाब जामुन खिलाकर उद्घाटन किया गया।
आयोजन समिति सूत्रों ने बताया कि बड़नगर रोड स्थित कार्तिक मेले के पूर्व लगने वाले गधे मेले का अनूठी परंपरा के निर्वाह के साथ शुरुआत की गई। मेले में सलमान' और 'ऐश्वर्या' आकर्षण का केंद्र बने।
मेले का उद्घाटन पार्षद कैलाश प्रजापत के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस मौके पर पारंपरिक विधि से गधों का पूजन कर उन्हें गुलाब जामुन खिलाए गए। मेले में प्रदेशभर से गधा व्यापारी यहां पहुंचे हैं। यहां गधों को ऐश्वर्या, सलमान, शाहरुख,, जैकलिन, शबनम और शबाना जैसे नाम दिए गए हैं, जो मेले का आकर्षण बने हुए हैं। इस बार व्यापारी अच्छी बिक्री की उम्मीद में हैं, जिससे मेले में उत्साह और उमंग का माहौल बना हुआ है।
गधा पालक मनोज प्रजापत ने बताया कि इस बार मेले में गधों की कीमत कम से कम 2,000 से 8,000 रुपए तक है। आधुनिक युग में भले ही गधों का उपयोग घटा हो, लेकिन ग्रामीण इलाकों में यह अब भी सामान ढोने का प्रमुख साधन बने हुए हैं।
कार्तिक पूर्णिमा से पहले आयोजित होने वाला यह मेला प्रजापत समाज द्वारा वर्षों से आयोजित किया जा रहा है। गधों की पूजा और उन्हें मिठाई खिलाने की यह अनूठी परंपरा समाज में श्रम और जीव-जंतुओं के प्रति सम्मान की भावना का प्रतीक है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित