चंडीगढ़ , दिसंबर 24 -- पंजाब के राज्यपाल तथा केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिवस के पावन अवसर पर बुधवार को पंजाब और चंडीगढ़ के लोगों को हार्दिक एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

क्रिसमस की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में राज्यपाल ने कहा कि भारत अपनी बहुभाषी, बहुसांस्कृतिक और बहुधार्मिक पहचान के साथ विश्व को शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व और सौहार्दपूर्ण जीवन का सच्चा संदेश देता रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे पर्व आपसी एकता, पारस्परिक सम्मान और साझा मानवता के भाव को और अधिक सुदृढ़ करते हैं।

श्री कटारिया ने कहा, "इस पावन अवसर पर आइए, हम प्रभु यीशु मसीह की शाश्वत शिक्षाओं को अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लें, जो निःस्वार्थ सेवा, करुणा और सभी के प्रति प्रेम की प्रेरणा देती हैं। प्रभु यीशु ने मानवता को एक उदात्त, सदाचारी और परोपकारी जीवन का मार्ग दिखाया।"उन्होंने कहा कि क्रिसमस की सच्ची भावना साझेदारी, सेवा और भाईचारे में निहित है तथा यही मूल्य हमारे दैनिक जीवन में हमारे विचारों और कर्मों का मार्गदर्शन करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित