श्रीनगर , अक्टूबर 07 -- जम्मू कश्मीर के पर्यटन स्थल गुलमर्ग में इस मौसम में पहली बार सोमवार रात को पारा हिमांक बिंदु से नीचे रहा । ऊपरी इलाकों में बारिश और बर्फबारी के कारण पूरे कश्मीर में रात के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गयी।

कश्मीर घाटी को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख से जोड़ने वाले जोजिला दर्रे का न्यूनतम तापमान शून्य से 8.0 डिग्री नीचे रहा। श्रीनगर के मौसम विभाग केंद्र के मुताबिक, बारामूला के प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया और पिछले 24 घंटों में 37.4 मिमी बारिश दर्ज की गयी है।

दक्षिण कश्मीर के पहलगाम पर्वतीय रिसॉर्ट में न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस कम है। यहां 52.6 मिमी बारिश हुई तथा तीन सेमी बर्फबारी दर्ज की गयी। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में 22.7 मिमी बारिश दर्ज की गयी और न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में रात का तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.9 डिग्री सेल्सियस कम है। पिछले 24 घंटों में यहां 24.9 मिमी बारिश हुयी।

पिछले 24 घंटों के दौरान दक्षिण कश्मीर के काजीगुंड में घाटी में सबसे अधिक 70.4 मिमी वर्षा हुयी जबकि न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित