पौड़ी , नबम्बर 22 -- उत्तराखंड के पौड़ी जिले में गुलदार का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। जिले कोटी गांव में हुए हमले को 24 घंटे भी नहीं गुजरे थे, तभी पौड़ी प्रखंड के डोभाल ढाँढरी गांव में एक महिला पर गुलदार ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घायल महिला को स्थानीय लोगों ने तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहाँ उसका उपचार चल रहा है। लगातार हो रही घटनाओं ने ग्रामीणों में भय और आक्रोश को गहरा कर दिया है।
उधर चौबट्टाखाल के घंडियाल क्षेत्र में वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में एक गुलदार कैद हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में दहशत तब तक कम नहीं होगी, जब तक यह पुष्टि नहीं हो जाती कि पकड़ा गया गुलदार वही है जिसे आदमखोर माना जा रहा था। वन विभाग अब वैज्ञानिक आधार पर गुलदार की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित