हैदराबाद , जनवरी 01 -- तेलंगाना की पंचायत राज, महिला एवं बाल कल्याण मंत्री सीताक्का ने गुरुवार को लोगों से अपील की कि वे नए साल की शुरुआत फिजूलखर्ची के बजाय इंसानियत के साथ करें और गरीबों को ठंड से बचाने के लिए कंबल बांटें।

तेलंगाना सचिवालय में ग्रामीण गरीबी उन्मूलन समाज (एसईआरपी) की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) दिव्या देवराजन ने कंपनी के निदेशकों और कर्मचारियों के साथ मंत्री से मिलकर नए साल की शुभकामनाएं दीं। सुश्री देवराजन ने इस मौके पर गुलदस्ते के बजाय तेलंगाना के बुनकरों द्वारा बुना हुआ एक कंबल भेंट किया, जिसकी मंत्री ने गर्मजोशी से सराहना की।

सुश्री सीताक्का ने एसईआरपी टीम को बधाई देते हुए तेलंगाना के लोगों और कर्मचारियों को नए साल की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सरकार एसईआरपी के माध्यम से गरीबी उन्मूलन की दिशा में प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। उन्होंने नागरिकों से प्रतीकात्मक इशारों के बजाय दया के सार्थक कार्य चुनने का आह्वान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित