पटना , जनवरी 11 -- पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संगम कुमार साहू रविवार को गुलजारबाग स्थित सहारा वृद्धाश्रम (हेल्पेज इंडिया) पहुंकर वहां रह रहे वृद्ध महिलाओं और पुरुषों से आत्मीय मुलाकात की और सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें दीं।

मुख्य न्यायाधीश ने वृद्धजनों को संबोधित करते हुये कहा कि जीवन में आई पीड़ाओं और कठिनाइयों को पीछे छोड़कर सकारात्मक मनोभाव बनाये रखना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बुजुर्गों से आपसी भाईचारा, प्रेम और सौहार्द बनाये रखने की अपील करते हुये कहा कि सभी एक- दूसरे को भाई- बहन की तरह समझें और एक- दूसरे के दुःख- दर्द को महसूस करें। इससे जीवन में मानसिक शांति और सुकून प्राप्त होता है।

इस अवसर पर मुख्य न्यायाधीश की ओर से वृद्धाश्रम में रह रहे सभी बुजुर्गों के बीच फल और मिठाइयां भेंट स्वरूप वितरित की गईं, जिससे वृद्धजनों के चेहरों पर खुशी झलक उठी।

इस दौरान पटना उच्च न्यायालय के महानिबंधक प्रदीप कुमार मलिक भी उपस्थित रहे। साथ ही बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के सदस्य सचिव पवन कुमार पांडेय, जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव पल्लवी आनंद, वृद्धाश्रम के अधीक्षक दीपक कुमार, सहायक निदेशक विकास कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सत्यम सहाय, प्रखंड विकास पदाधिकारी राज किशोर पंडित समेत कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित