मृतसर , जनवरी 01 -- पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां ने गुरुवार को नववर्ष के आगमन पर परिवार सहित सचखंड श्री दरबार साहिब माथा टेका। इस दौरान उन्होंने सभी की भलाई, पंजाब की तरक्की और राज्य में शांति और भाईचारे के लिए प्रार्थना की।
श्री संधवां ने कहा कि नया साल पंजाब के लिए खुशहाली, शांति और एकता का संदेश लेकर आये, यही गुरु साहिब से प्रार्थना की गयी है। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए स्पीकर संधवां ने पंजाब के सभी लोगों को नये साल की बधाई दी और कहा कि गुरु साहिब की कृपा से पंजाब फिर से तरक्की की राह पर आगे बढ़ेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित