अमृतसर , अक्टूबर 08 -- श्री गुरु रामदास जी के गुरुपर्व के पावन अवसर पर बुधवार को गुरु नानक देव विश्वविद्यालय से एक हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी और श्री हरमंदिर साहिब की परिक्रमा पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसाईं।

विश्वविद्यालय के खेल मैदान से दोपहर बाद लगभग एक बजे उड़ान भरने वाले इस हेलीकॉप्टर ने श्रद्धा के प्रतीक स्वरूप स्वर्ण मंदिर की 13 बार परिक्रमा की और पुष्प वर्षा की।

कुलपति डॉ. करमजीत सिंह ने इस पावन अवसर पर सिख समुदाय को हार्दिक शुभकामनायें दीं। उन्होंने श्री दरबार साहिब पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसाने की इस पवित्र सेवा में योगदान देना विश्वविद्यालय के लिए अत्यंत गौरव और सौभाग्य की बात बताया।

उन्होंने कहा, "सेवा, विनम्रता और प्रेम पर ज़ोर देने वाली श्री गुरु रामदास जी की शिक्षायें हमें सदैव प्रेरित करती रहती हैं।" उन्होंने सिख समुदाय से सामाजिक एकता और सांप्रदायिक सद्भाव को मज़बूत करने के लिए गुरु की शिक्षाओं का पालन करने का संकल्प लेने का आग्रह किया।

इस कार्यक्रम में शैक्षणिक मामलों के डीन डॉ. पलविंदर सिंह, छात्र कल्याण के डीन डॉ. एच एस सैनी, डॉ. अमनदीप सिंह, डॉ. तेजवंत सिंह कंग, हरप्रीत सिंह, सुरक्षा अधिकारी हरविंदर सिंह और जनसंपर्क निदेशक प्रवीण पुरी सहित विश्वविद्यालय के कई अधिकारी उपस्थित थे।

प्रबंधक भगवंत सिंह संघेरा सहित एसजीपीसी के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान, डॉ. पलविंदर सिंह और एसजीपीसी के अधिकारियों ने हिमाचल प्रदेश के चंबा स्थित सतनाम ज्वैलर्स और उनकी टीम को पुष्प वर्षा की व्यवस्था में उनकी समर्पित सेवा के लिए सम्मानित किया। हेलीकॉप्टर ने न केवल श्री हरमंदिर साहिब पर, बल्कि नगर कीर्तन के मार्गों पर भी गुलाब की पंखुड़ियां बरसायीं, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया और सिख संगत ने 'धन-धन श्री गुरु राम दास जी' के जोशीले नारे लगाये।

डॉ. करमजीत सिंह ने इस सेवा में योगदान देने वाले परिवार का विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गुरुदेव के आशीर्वाद से प्राप्त उनके प्रयास प्रेरणादायी हैं। कुलपति ने डॉ. पलविंदर सिंह के साथ मिलकर परिवार के पांच सदस्यों को इस पवित्र सेवा में उनके योगदान के सम्मान में सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित