रायपुर, नवम्बर 05 -- त्तीसगढ के रायपुर में गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव एवं प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने आज रात तेलीबांधा गुरुद्वारा पहुंचकर मत्था टेका और प्रदेश की खुशहाली व प्रगति की कामना की।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कहा कि गुरु नानक देव जी के उपदेश हमें एकता, सेवा और मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि समाज में समरसता और सद्भाव बनाए रखने के लिए गुरु नानक देव जी की शिक्षाएं आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं।
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश महामंत्री डॉ. नवीन मार्कण्डेय, प्रदेश कोषाध्यक्ष राम गर्ग, प्रदेश मंत्री अमित साहू, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा, प्रदेश प्रवक्ता नलिनीश ठोकने सहित समाज के सम्मानित जन एवं पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित