चंडीगढ़ , अक्टूबर 30 -- पंजाब के कैबिनेट मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद और अमन अरोड़ा ने गुरुवार को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को श्री गुरु तेग़ बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित राज्यभर में आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने का आमंत्रण दिया।

यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार श्री अरोड़ा ने गांधीनगर में गुजरात के मुख्यमंत्री से मुलाकात की और पंजाब सरकार की ओर से गुरु तेग़ बहादुर साहिब की अद्वितीय शहादत को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित किये जा रहे महीने भर चलने वाले राज्यव्यापी कार्यक्रमों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गुरु साहिब जी की शहादत सिख इतिहास में भारत की धर्मनिरपेक्ष परंपरा का नींव-पत्थर है और यह सभी के लिए धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा का विश्वव्यापी सिद्धांत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित