सिरसा , नवंबर 10 -- नौवें सिख गुरु एवं 'हिंद की चादर' श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहीदी वर्षगांठ पर आयोजित 'शहीदी यात्रा' सोमवार को गांव कालांवाली से होती हुई गदराना, लक्कड़ांवाली, दौलतपुर खेड़ा, रघुआना, बड़ागुढा, भंगू आदि गांवों में पहुंची।
पवित्र यात्रा के गांवों में पहुँचने पर श्रद्धालुओं द्वारा पुष्पवर्षा कर श्रद्धापूर्वक स्वागत किया। इस दौरान संगत ने श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के अद्वितीय बलिदान को नमन करते हुए उनके उपदेशों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
गौरतलब है कि यह शहीदी यात्रा गत आठ नवंबर को गांव रोड़ी से आरंभ हुई थी जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी शिरकत की थी। यह यात्रा 17 नवंबर तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों से गुजरते हुए फतेहाबाद के लिए रवाना होगी।इससे पहले यह पवित्र यात्रा 11 नवंबर को ओढां से चोरमार साहिब, जलालआना, जगमालवाली, डेरा, असीर, पिपली, पाना, पन्नीवाला रूलदु तथा मिठड़ी पहुंचेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित