फगवाड़ा , नवंबर 18 -- पंजाब में कपूरथला के जिला उपायुक्त अमित कुमार पांचाल, हल्का प्रभारी हरनूर सिंह हरजी मान, मेयर रामपाल उप्पल तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव तूरा ने मंगलवार को गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 21 नवंबर को कपूरथला पहुंच रही 'शहीदी शताब्दी यात्रा' की तैयारियों का जायजा लिया।
उपायुक्त ने बताया कि यह यात्रा गोइंदवाल साहिब के पास ब्यास नदी पर बने पुल से 21 नवंबर को जिला कपूरथला में प्रवेश करेगी तथा यात्रा के स्वागत में जिला पुलिस की टुकड़ी द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया जाएगा। यात्रा 22 नवंबर को जालंधर से फगवाड़ा पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि यात्रा की मर्यादा तथा धार्मिक महत्व को ध्यान में रखते हुए हर अधिकारी/ कर्मचारी को सेवा भावना से ड्यूटी निभाने के सख्त निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि यात्रा के रूट पर सफाई तथा अन्य आवश्यक प्रबंधों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि यह यात्रा गोइंदवाल साहिब से होती हुई मुंडी मोड़, उच्चा, परवेज नगर तथा कपूरथला से गुजरते हुए करतारपुर के रास्ते जालंधर में प्रवेश करेगी। बाइस नवंबर को यह जालंधर से फगवाड़ा होते हुए आगे बंगा के लिए रवाना होगी। यात्रा के दौरान संगत के लिए मुंडी मोड़, उच्चा, परवेज नगर तथा कपूरथला बस स्टैंड पर लंगर के लिए जरूरी प्रबंध किये जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग को मेडिकल टीमें तथा एम्बुलेंस तैनात करने के आदेश दिये गये हैं।
इसी दौरान श्री तूरा ने कहा कि 'शहीदी शताब्दी यात्रा' का जिला प्रशासन तथा धार्मिक जत्थेबंदियों द्वारा स्वागत किया जाएगा, साथ ही पंजाब पुलिस की टुकड़ी द्वारा मुंडी मोड़ पर यात्रा को गार्ड ऑफ ऑनर भी पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा सुचारु यातायात, सुरक्षा तथा पार्किंग के पूर्ण प्रबंध सुनिश्चित करने के लिए रूट प्लान तैयार किया जा रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित