नांदेड़ , अक्टूबर 23 -- पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों के विभाग के सलाहकार दीपक बाली के साथ गुरुवार को महाराष्ट्र के नांदेड़ में तख्त सचखंड श्री हजूर साहिब में मत्था टेका, उसके बाद तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलवंत सिंह जी से मुलाकात की।
बैठक के दौरान, श्री बैंस ने जत्थेदार को गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस समारोह में शामिल होने के लिए औपचारिक रूप से आमंत्रित किया। यह ऐतिहासिक स्मारक समारोह 23 से 25 नवंबर तक श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित किया जायेगा। सम्मान के संकेत के रूप में, तख्त साहिब के प्रबंधन ने हरजोत सिंह बैंस को दस्तार (पगड़ी) बांधकर सम्मानित किया और उनकी विनम्र यात्रा को स्वीकार करते हुए उन्हें सिरोपा (सम्मान का वस्त्र) भेंट किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित