चंडीगढ़ , अक्टूबर 31 -- गुरु तेग बहादुर के 350वें शहादत दिवस को श्रद्धा और गरिमा के साथ मनाने के लिए पंजाब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रदेश स्तरीय समिति का गठन किया है। इस समिति में राज्य के वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया है, ताकि कस्बा स्तर तक होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी सुव्यवस्थित ढंग से की जा सके।
भाजपा द्वारा शुक्रवार को यहां जारी विज्ञप्ति अनुसार, इस समिति में पटियाला की पूर्व सांसद परनीत कौर को समिति की समन्वयक नियुक्त किया गया है, जबकि राज्य महासचिव परमिंदर बराड़ को प्रभारी की ज़िम्मेदारी सौंपी गयी है। इसके अलावा डॉ. सुभाष शर्मा (प्रदेश उपाध्यक्ष), जतिंदर मित्तल (प्रदेश उपाध्यक्ष), मनजीत सिंह मंना, दीदार सिंह भट्टी, एस.एस. चन्नी (प्रदेश प्रवक्ता) और शिवबीर सिंह राजन (पूर्व जिला अध्यक्ष) को सह-समन्वयक नियुक्त किया गया है।
भाजपा के अनुसार, यह समिति पूरे राज्य में श्री गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान और उनके उपदेशों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करेगी। पार्टी ने बताया कि स्कूलों और कॉलेजों में भी सेमिनार आयोजित किये जायेंगे, ताकि युवा पीढ़ी को गुरु साहिब की जीवनगाथा और शहादत से अवगत कराया जा सके। साथ ही, यह पर्व श्रद्धा, एकता और राष्ट्रीय समर्पण का प्रतीक बन सकेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित