नयी दिल्ली , जनवरी 08 -- दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने विधानसभा में गुरु तेग बहादुर को लेकर कथित तौर पर आपत्तिनजक शब्द कहे जाने के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी पर निशाना साधते हुए कहा है कि यह आम आदमी पार्टी (आप) की सिख विरोधी और समाज को बांटने वाली सोच को भी उजागर करती है जिसे देशवासी स्वीकार नही करेंगे।
श्री सचदेवा ने गुरुवार को संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली विधानसभा जैसे लोकतांत्रिक मंच पर सुश्री आतिशी द्वारा सिख गुरू तेगबहादुर सिंह जी के विरुद्ध की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि यह आप की सिख विरोधी और समाज को बांटने वाली सोच को भी उजागर करती है जिसे देशवासी स्वीकार नही करेंगे।
उन्होंने कहा कि सिख गुरु साहिब के असहनीय अपमान के खिलाफ शुक्रवार 11 बजे दिल्ली भाजपा के सिख प्रकोष्ठ के साथ ही मुख्य पार्टी के तमाम कार्यकर्ता आप के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
इस दौरान उन्होंने छह जनवरी की रात तुर्कमान गेट के पास मस्जिद से अतिक्रमण हटाने के दौरान यू टयूबर के भड़काने, पथराव होने और वहां समाजवादी पार्टी सांसद की उपस्थिति की जांच की मांग की। दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश अनुसार जामा मस्जिद के चारों ओर का सर्वे शुरू कराने का अनुरोध किया गया है।
इस मौके पर दिल्ली के महापौर सरदार राजा इकबाल सिंह और दिल्ली भाजपा मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि एक ही दिन में जहां 'आप' नेता आतिशी ने सिख गुरु साहिब का अपमान करना, किया, वहीं रात में समाजवादी पार्टी के सांसद मौहिबुल्लाह नाबिद का तुर्कमान गेट पर पत्थरबाजी कर रहे कुछ मुस्लिम युवाओं की भीड़ के साथ पाया जाना बेहद खतरनाक है।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आप को यह समझ लेना चाहिए कि दिल्ली की जनता अब इनके दोहरे चरित्र, झूठी कहानियों और अपमान की राजनीति को पहचान चुकी है। विधानसभा को अपमान का मंच बनाने वालों को लोकतांत्रिक तरीके से करारा जवाब दिया जाएगा। ऐसे गौरवशाली समाज के सम्मान पर चोट करना आम आदमी पार्टी की ओछी राजनीति और सत्ता की हताशा का परिणाम है।
दिल्ली भाजपा ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि सुश्री आतिशी ने तुरंत बिना शर्त सार्वजनिक माफी नहीं मांगी और आप ने अपने इस सिख विरोधी रवैये पर जवाबदेही तय नहीं की, तो भाजपा का यह आंदोलन और भी व्यापक तथा तीव्र किया जाएगा। सिख समाज के स्वाभिमान के साथ कोई समझौता नहीं होगा।
श्री सचदेवा ने कहा, " हम दिल्ली पुलिस से मांग करते हैं कि तुर्कमान गेट पर जब मस्जिद के चारों ओर का अतिक्रमण हटाया जा रहा था उस वक्त जिन यू टयूबर ने एक सूत्र में बंध कर लोगों को भड़काने की साजिश की और वहां समाजवादी पार्टी के सांसद मौहिबुल्लाह नाबिद की उपस्थित की जांच करें ताकि पता चल सके की यह सब लोग एक साजिश का भाग तो नहीं थे।"उन्होंने कहा कि जामा मस्जिद के चारों ओर हुआ अतिक्रमण चिंता का विषय है क्योंकि इससे जहां क्षेत्र में गंदगी रहती है तो वहीं यह मस्जिद की सुरक्षा के लिए भी खतरा हैं अतः इनका हटना आवश्यक है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित