सिरसा , नवंबर 07 -- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी नौवें सिख गुरु एवं 'हिंद की चादर' श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में शनिवार को प्रात:10 बजे जिले के गांव रोड़ी से आरंभ होने वाली शहीदी यात्रा में शिरकत करेंगे।

इसके उपरांत दोपहर साढ़े 12 बजे मुख्यमंत्री सिरसा के चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के सभागार में गुरु तेग बहादुर सिंह जी के जीवन एवं दर्शन पर आधारित राष्ट्रीय सेमिनार में मुख्यातिथि होंगे। इस कार्यक्रम में हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रो. कुलदीप चंद अग्रिहोत्री तथा सेंट्रल यूनिवर्सिटी पंजाब के कुलपति प्रो. जगबीर सिंह वक्ता होंगे। इसी अवसर पर हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के कार्यकारी अध्यक्ष द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के जीवन पर लिखी गई दो पुस्तकों का विमोचन किया जाएगा। शहीदी यात्रा आठ नवंबर से 16 नवंबर तक जिला के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए फतेहाबाद जिला के लिए रवाना होगी। इस यात्रा का समापन 25 नवंबर को कुरुक्षेत्र में होगा।

शहीदी यात्रा शनिवार को रोड़ी से रोहण, फग्गु, देसूखुर्द, थिराज, झोरडऱोही, भादडा, कुरंगावाली, कमाल, पक्का शहीदां से दादू पहुंचेगी, जहां रात्रि विश्राम रहेगा। रविवार को यात्रा दादू से धर्मपुरा, केवल, तख्तमल, तारूआना, तिलोकेवाला, कालांवाली मंडी से कालांवाली गांव पहुंचेगी। दस नवंबर को गांव कालांवाली से चकेरियां, गदराना, लक्कड़ांवाली, दौलतपुर खेड़ा, रघुआना, बड़ागुढा, भंगू, साहुवाला प्रथम, पन्नीवाला मोटा से ओढां पहुंचेगी। इसके उपरांत 11 नवंबर को यात्रा ओढां से चोरमार साहिब, जलालआना, जगमालवाली, डेरा, असीर, पिपली, पाना, पन्नीवाला रूलदु तथा मिठड़ी पहुंचेगी। आगामी 12 नवंबर को मिठड़ी से खुइयांमलकाना, नीलयांवाली, मांगेआना, देसूजोधा, जोगेवाला, डबवाली गांव तथा डबवाली मंडी पहुंचेगी। यात्रा 13 नवंबर को डबवाली से अलीकां, मसीतां, मौजगढ, मटदादू, गोरीवाला, बिज्जुवाली, सादेवाला, ढुढियांवाली, दलीप नगर से जीवन नगर पहुंचेगी। यात्रा 14 नवंबर को यात्रा जीवन नगर से बुढीमेड़ी, प्रतापनगर, ऐलनाबाद, गुरुद्वारा सिंह सभा, ममेरारोड़, नामधारी गुरुद्वारा, ममेरांकला, कुत्ताबढ, ढाणी सतनाम सिंह से रानियां पहुंचेगी। इसी प्रकार 15 नवंबर को रानियां से गोविंद पुरा, अभोली, ओटू, चकराइयां, नानकपुर, भंभूर से सिरसा में गुरुद्वारा चिल्ला साहिब आएगी। आगामी 16 नवंबर को सिरसा में नगर किर्तन होगा तथा गुरुद्वारा श्री दशम पातशाही में यात्रा का रात्रि विश्राम होगा। इसके बाद 17 नवंबर को मोरीवाला, भावदीन, मौजगढ, डिंग मोड, पतली डाबर के रास्ते यात्रा फतेहाबाद के लिए प्रस्थान करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित