मुंबई , नवंबर 04 -- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए 'हिंद की चादर' गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहीदी शताब्दी के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले समारोहों के लिए 94 करोड़ 35 लाख 64 हज़ार रुपये की मंज़ूरी दी गयी है।

सिख तालमेल कमेटी के प्रमुख जसपाल सिंह सिद्धू ने मंगलवार को बताया कि कैबिनेट के इस निर्णय के अनुसार यह राशि अल्पसंख्यक विकास विभाग द्वारा नांदेड़, नागपुर, रायगढ़ और अन्य ज़िलों में आयोजित होने वाले भव्य शहीदी समारोहों की तैयारियों और प्रबंधों के लिए प्रयोग की जाएगी। उन्होंने कहा कि ये समारोह संत समाज और दमदमी टकसाल के प्रमुख संत ज्ञानी हरनाम सिंह खालसा जी के सहयोग से आयोजित किये जायेंगे, ताकि गुरु तेग बहादुर साहिब के अद्भुत बलिदान, शांति, धर्म और मानवता के संदेश को नयी पीढ़ी तक पहुंचाया जा सके। श्री सिद्धू ने कहा कि यह निर्णय सिख कौम और गुरु तेग बहादुर की शहादत के प्रति महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार की श्रद्धा और सम्मान भावना का प्रतीक है।

उन्होंने कहा, " जब गुरु तेग बहादुर ने धर्म की रक्षा के लिए अपना शीश बलिदान किया तो वे केवल सिख पंथ ही नहीं, बल्कि समूची मानवता के प्रेरणास्रोत बने। महाराष्ट्र सरकार द्वारा इन आयोजनों के लिए इतनी बड़ी राशि स्वीकृत करना गुरु साहिब के परोपकार और उपदेशों की स्मृति को जीवंत रखने का श्रेष्ठ प्रयास है।"उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा गुरु साहिब जी के 350वें शहीदी समारोहों को श्रद्धा और प्राथमिकता के आधार पर मनाना सिख इतिहास, गुरु तेग बहादुर की शहादत और भारतीय आध्यात्मिकता के प्रति गहरी श्रद्धा का प्रतीक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित