चंडीगढ़ , नवंबर 05 -- पंजाब के कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सोंद ने बुधवार को कहा कि पंजाब सरकारश्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी जयंती को अत्यंत श्रद्धा और भव्य पैमाने पर मना रही है।
पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों के विभाग को इन ऐतिहासिक आयोजनों के आयोजन और समन्वय के लिए नोडल विभाग नियुक्त किया गया है।
श्री सोंद ने बताया कि चार नगर कीर्तन 19 नवंबर को विभिन्न स्थानों से शुरू होंगे और कुल 1,563 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे, जो पंजाब के प्रमुख कस्बों और शहरों से होते हुए 22 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब में समाप्त होंगे।
उन्होंने बताया कि मुख्य नगर कीर्तन 19 नवंबर को श्रीनगर से शुरू होगा और जम्मू, पठानकोट, दसूहा, होशियारपुर, माहिलपुर और गढ़शंकर होते हुए 22 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब पहुंचेगा। नगर कीर्तन 19 नवंबर को जम्मू, 20 नवंबर को पठानकोट और 21 नवंबर को होशियारपुर में रुकेगा और कुल 544 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। माझा-दोआबा मार्ग पर नगर कीर्तन 20 नवंबर को गुरदासपुर से शुरू होगा और बटाला, बाबा बकाला, श्री अमृतसर साहिब, तरनतारन, गोइंदवाल साहिब, कपूरथला, करतारपुर, जालंधर, बंगा और बलाचौर होते हुए 22 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब पहुंचेगा।
श्री सोंद ने बताया कि 20 नवंबर को श्री अमृतसर साहिब और 21 नवंबर को जालंधर में रुकेगा और कुल 345 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। मालवा-1 मार्ग पर, नगर कीर्तन 20 नवंबर को फरीदकोट से शुरू होगा और फिरोजपुर, मोगा, जगराओं, लुधियाना, खन्ना, सरहिंद, फतेहगढ़ साहिब, मोरिंडा, चमकौर साहिब और रोपड़ होते हुए 22 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब में समाप्त होगा। नगर कीर्तन 20 नवंबर को लुधियाना और 21 नवंबर को फतेहगढ़ साहिब में रुकेगा और 320 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। मालवा-2 मार्ग पर, नगर कीर्तन 20 नवंबर को तलवंडी साबो से शुरू होगा और बठिंडा, बरनाला, संगरूर, पटियाला, राजपुरा, बनूर, मोहाली, कुराली और रोपड़ होते हुए 22 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब पहुंचेगा। बीस नवंबर को संगरूर और 21 नवंबर को मोहाली में रुकेगा और कुल 354 किलोमीटर की दूरी तय करेगा।
उन्होंने दुनिया भर के श्रद्धालुओं को इन नगर कीर्तनों में शामिल होने और गुरु तेग बहादुर के सर्वोच्च बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित करने का निमंत्रण दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित