श्रीगंगानगर , दिसम्बर 25 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर में श्री सहज पाठ धर्म प्रचार समिति समूह संगतों के सहयोग से सरबंसदानी दशमेश गुरु गुरु गोबिंदसिंह के पिता गुरु तेगबहादुर साहिब की 350वीं शहीदी शताब्दी को समर्पित एक विशाल संध्या फेरी का आयोजन कर रही है।

समिति के मुख्य सेवादार सुखदेव सिंह पंछी ने गुरुवार को बताया कि यह फेरी सफर-ए-शहादत के दौरान शहीद हुए महान चार साहिबजादों, माता और अन्य समूह शहीदों की शहादत की स्मृति में निकाली जाएगी। फेरी 27 दिसम्बर को अपराह्न तीन बजे शुरू होगी और शहर के विभिन्न हिस्सों से गुजरते हुए समाप्त होगी।

उन्होंने बताया कि इस आयोजन की योजना बनाने के लिए समिति के सेवादारों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस पवित्र अवसर पर एक विशाल संध्या फेरी निकाली जाए, जो सिख इतिहास की गौरवपूर्ण घटनाओं को जीवंत करेगी। फेरी का प्रारंभ गुरुद्वारा धन धन बाबा दीपसिंह शहीद, पदमपुर रोड से होगा और यह विभिन्न मार्गों से होती हुई गुरुद्वारा श्री गुरु हरकृष्ण साहिब, जवाहरनगर पहुंचेगी, जहां इसका समापन होगा। इस दौरान संगतें गुरु ग्रंथ साहिब के पाठ, कीर्तन और शहीदों की याद में विशेष प्रार्थनाएं करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित