जोधपुर , अक्टूबर 15 -- राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बताया है कि जैसलमेर बस दुखान्तिका के मृतकों की डीएनए रिपोर्ट संभवतया गुरुवार सुबह तक आ जाएगी और इसके बाद पहचान कर दिवंगतों का अंतिम संस्कार किया जा सकेगा। श्री गहलोत ने बुधवार को जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में जैसलमेर बस दुखान्तिका के पीड़ितों एवं घायलों से मिलने के बाद यह जानकारी देते हुए बताया कि डॉक्टरों ने उन्हें अवगत कराया है कि संभवतया कल सुबह तक डीएनए रिपोर्ट आ जाएगी जिसके बाद पहचान कर दिवंगत जनों का अंतिम संस्कार किया जा सकेगा।
उन्होंने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के परिजनों की मुख्य चिंता डीएनए रिपोर्ट के नतीजों में लग रहे समय को लेकर थी। उन्होंने बताया "मैंने प्रशासन एवं डॉक्टरों के सामने यह बात रखी।"इससे पहले श्री गहलोत ने जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में जैसलमेर बस हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के परिजनों से मुलाकात की एवं उन्हें हिम्मत बंधाई। वहां मौजूद इन पीड़ित परिजनों ने अपनी व्यथा बताई। पीड़ितों ने उनके सामने आ रही दिक्कतों के बारे में बताया जिसको लेकर मुख्यमंत्री एवं जोधपुर प्रशासन को अवगत करवाया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित