अमृतसर , नवंबर 15 -- शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का स्थापना दिवस शनिवार को श्री दरबार साहिब परिसर स्थित गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब दीवान हॉल में मनाया गया।
श्री हरमंदिर साहिब के ग्रंथी ज्ञानी केवल सिंह ने कहा कि हमारे पूर्वजों के बलिदान से अस्तित्व में आयी सिख संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने हमेशा ही सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभायी है। उन्होंने कहा कि इस सिख संस्था ने हमेशा बिना किसी भेदभाव के मानवता की सेवा की है और निरंतर कर रही है।
इस दौरान शिरोमणि कमेटी के सचिव प्रताप सिंह ने कहा कि दुनिया में अनेक धर्म हैं, लेकिन किसी भी धर्म की शिरोमणि कमेटी जैसी चुनी हुई धार्मिक संस्था नहीं है। उन्होंने कहा कि पंथ की इस नयी धार्मिक संस्था की मजबूती के लिए एकजुट प्रयास करके संस्था को नष्ट करने वाली ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देना समय की सबसे बड़ी जरूरत है। उन्होंने शिरोमणि कमेटी के स्थापना दिवस पर सभी श्रद्धालुओं को बधाई भी दी।
इस दौरान शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने शिरोमणि कमेटी के स्थापना दिवस पर श्रद्धालुओं को बधाई देते हुए कहा कि सिख समुदाय की इस प्रतिष्ठित संस्था की स्थापना के लिए सिखों ने लंबा संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि अनेक सिखों के बलिदान से अस्तित्व में आयी इस सिख संस्था का इतिहास गौरवशाली है। अपनी एक शताब्दी की यात्रा के दौरान शिरोमणि कमेटी ने जहां गुरुद्वारों के बेहतर प्रबंधन की जिम्मेदारी संभाली है, वहीं धर्म के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ शिक्षा और चिकित्सा सेवाओं में भी उल्लेखनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं के दौरान भी शिरोमणि कमेटी हमेशा अग्रणी रही है और गुरु साहिब द्वारा दिये गये सिद्धांतों के अनुसार काम किया है। उन्होंने समस्त सिख समुदाय से एकजुट होकर अपनी इस महान संस्था की मजबूती के लिए प्रयास करने की अपील भी की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित