अमृतसर , नवंबर 18 -- गुरुद्वारा मटन साहिब श्रीनगर से शुरू हुआ पुकार दिवस नगर कीर्तन मंगलवार को गुरुद्वारा तप अस्थान बाबा बलवंत सिंह जी टांडा उड़मुड़ (होशियारपुर) से तख्त श्री केसगढ़ साहिब, श्री आनंदपुर साहिब के लिए रवाना हुआ।
नगर कीर्तन रवाना होने से पहले गुरुद्वारा साहिब में धार्मिक दीवान का आयोजन किया गया, जिसमें सचखंड श्री हरमंदिर साहिब के हजूरी रागी जत्थों ने गुरबाणी का पाठ किया और कथा वाचकों द्वारा गुरु साहिब का जीवन परिचय सुनाया गया। अरदास के बाद श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूप को पालकी साहिब में सुशोभित करने की सेवा शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी द्वारा निभायी गयी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में संगत ने भाग लिया और गुरु साहिब को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि देश के एक कोने से दूसरे कोने तक आयी संगत ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा शहीदी साके के 350वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित नगर कीर्तन के प्रति भारी उत्साह दिखाया है। उन्होंने कहा कि नौवें गुरु ने धर्म की स्वतंत्रता और देश की संस्कृति की रक्षा के लिए अपनी शहादत दी थी। उनकी शहादत के 350वें प्रकाश पर्व के अवसर पर सिख समुदाय के साथ-साथ अन्य धर्मों के लोग भी बड़े उत्साह के साथ गुरु साहिब के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट कर रहे हैं।
एडवोकेट धामी ने कहा कि गुरुद्वारा मटन साहिब श्रीनगर से आयोजित नगर कीर्तन पंडित किरपा राम जी द्वारा कश्मीरी पंडितों के साथ श्री आनंदपुर साहिब में गुरु साहिब को दिये गये आह्वान को समर्पित है। उन्होंने संगत से 21 से 29 नवंबर तक श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों में भाग लेने की भी अपील की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित