सुल्तानपुर लोधी , नवंबर 05 -- गुरु नानक देव के 556वें प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर, सुल्तानपुर लोधी स्थित प्रतिष्ठित गुरुद्वारा बेर साहिब में बुधवार को एक महत्वपूर्ण धार्मिक विरासत चित्रात्मक कृति का विमोचन किया गया।

पंजाब के राज्य सूचना आयुक्त हरप्रीत संधू द्वारा परिकल्पित वृत्तचित्र और पुस्तिका, प्रथम सिख गुरु की आध्यात्मिक विरासत को श्रद्धांजलि अर्पित करती है। गुरु नानक देव की 556वीं जयंती के अवसर पर, गुरुद्वारा बेर साहिब, गुरुद्वारा प्रबंधन के दिव्य परिसर में गुरु नानक देव की 556वीं जयंती के पावन अवसर पर चित्रात्मक कलाकृतियों और पवित्र पटकों की पवित्र सेवा की गयी। यह सेवा गुरु नानक देव जी के दिव्य संदेश के प्रसार और सुल्तानपुर लोधी के ऐतिहासिक महत्व की पवित्र विरासत को बढ़ावा देने का प्रतीक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित