श्री आनंदपुर साहिब , नवंबर 23 -- श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहादत दिवस को समर्पित कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत, रविवार को यहाँ गुरुद्वारा बाबा बुढ़ा दल छावनी में श्री अखंड पाठ आरंभ हुआ।
इस अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल 'सरबत दे भले' की अरदास में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पावन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के चरणों में अरदास कर गुरु साहिबजी की शहादत को समर्पित कार्यक्रमों की निर्बाध संपन्नता के लिए आशीर्वाद लिया गया है। उन्होंने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का शांति, सद्भाव और साझा संस्कृति का संदेश पूरी मानवता के लिए एक प्रकाश स्तंभ है।
इस मौके पर श्री केजरीवाल ने कहा कि राज्य सरकार श्री गुरु ग्रंथ साहिब की महान शिक्षाओं को अपनाते हुए पंजाब के लोगों की भलाई के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी से प्रेरणा लेकर राज्य सरकार श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहादत दिवस को मनाने हेतु इन भव्य आयोजनों का उपक्रम कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित