श्री आनंदपुर साहिब , नवंबर 21 -- पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने शुक्रवार को कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी शताब्दी समारोह के दौरान, 24 नवंबर को भाई जैता जी मेमोरियल श्री आनंदपुर साहिब में होने वाले पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र और आयोजित गुरमत समागम का श्री आनंदपुर साहिब में अलग-अलग जगहों पर 20 बड़ी एल.ई.डी. स्क्रीन से सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसके अलावा, 300 स्पीकर गुरु नगरी श्री आनंदपुर साहिब में आने वाले श्रद्धालुओं को समय पर सभी ज़रूरी जानकारी देंगे।

श्री बैंस ने कहा कि पूरे इलाके में 300 स्पीकर लगाए गए हैं, जिनका कंट्रोल रूम एक ही जगह पर बनाया गया है, जहां से सभी तरह की ज़रूरी जानकारी तुरंत श्रद्धालुओं तक पहुंचाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित