गुरदासपुर , नवंबर 01 -- पंजाब के गुरदासपुर में विश्वसनीय सूचना पर कार्रवाई करते हुए, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने एक अपराधी के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।

बीएसएफ प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि कल शाम एक बीएसएफ और पंजाब पुलिस के एक संयुक्त अभियान में जिले के कहलांवाली गाँव निवासी एक तस्कर को गिरफ्तार किया और उसके पास से दाना मंडी, डेरा बाबा नानक के पास से एक पिस्तौल और छह कारतूस बरामद किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित