गुरदासपुर , जनवरी 21 -- पंजाब में गुरदासपुर पुलिस ने बुधवार को सीमा पार अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और एक आरोपी को गिरफ्तार कर पांच आधुनिक पिस्तौलें और सात मैगज़ीन बरामद कीं।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अवैध हथियारों की तस्करी में शामिल थे और विदेशी आकाओं के निर्देश पर गैंगस्टरों को हथियार आपूर्ति कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस संबंध में थाना घुमन कलां, गुरदासपुर में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। प्रकरण की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित