गुरदासपुर , दिसंबर 03 -- पंजाब में काउंटर इंटेलिजेंस, बठिंडा ने गुरदासपुर पुलिस के साथ मिलकर गुरदासपुर ग्रेनेड हमले के एक मुख्य आरोपी को पकड़ लिया है।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बुधवार को बताया कि आरोपी की पहचान मोहन सिंह के तौर पर हुई है, जो रामूवाल, पुलिस थाना भगता भाईका, जिला बठिंडा का रहने वाला है। इस गिरफ्तारी के साथ इस केस में पकड़े गए लोगों की संख्या बढ़कर पांच हो गयी है।

शुरुआती जांच से पता चला है कि मोहन सिंह आईएसआई के गैंगस्टर शहजाद भट्टी के संपर्क में था और उसने पंजाब में आतंक फैलाने के मकसद से हमला करने के लिए उसके निर्देशों पर काम किया। उन्होंने कहा कि जांच अभी भी जारी है, और पूरे नेटवर्क को खत्म करने के लिए और सुरागों की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस आतंकवाद को खत्म करने और पंजाब में शांति और सुरक्षा पुख्ता करने के लिए सीमा पार आतंकी नेटवर्क को खत्म करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित