बेमेतरा , अक्टूबर 04 -- छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के नांदघाट थाना पुलिस ने 'सीईआईआर पोर्टल' के माध्यम से विशेष अभियान चलाकर गुम हुए मोबाईलों को उनके मालिकों तक पहुंचाया। इस अभियान में कुल आठ मोबाईल फोन, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 1,17,000 रुपये आंकी गई है, बरामद कर संबंधित स्वामियों को सुपुर्द किए गए।
नांदघाट थाना प्रभारी उप निरीक्षक भुनेश्वर यादव एवं उनकी टीम ने 'सीईआईआर पोर्टल' पर दर्ज शिकायतों व रिपोर्ट का विश्लेषण कर कार्रवाई की। जिसके तहत अलग-अलग स्थानों से गुम हुए मोबाईल रिकवर किए गए और सत्यापन उपरांत विधिवत रूप से मालिकों को सौंपे गए।
मोबाईल पाकर मालिकों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। कई लोगों ने बताया कि वे अपने गुम मोबाईल वापस मिलने की उम्मीद छोड़ चुके थे, लेकिन पुलिस के इस प्रयास से उन्हें राहत मिली है। मौके पर मोबाईल स्वामियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू और थाना नांदघाट पुलिस टीम का आभार जताया।
थाना प्रभारी भुनेश्वर यादव ने इस अवसर पर नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि गुम या चोरी हुए मोबाईल की सूचना तत्काल नजदीकी थाना, साइबर सेल या 'सीईआईआर पोर्टल' पर दर्ज कराएं, जिससे शीघ्रता से कार्रवाई कर मोबाइल वापस दिलाया जा सके।
मोबाईल बरामदगी अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने वालों में - थाना प्रभारी उप निरीक्षक भुनेश्वर यादव, प्रधान आरक्षक विजय शुक्ला, नैनदास रात्रे, सायबर सेल से प्रधान आरक्षक मोहित चेलक, लोकेश सिंह, आरक्षक विनोद सिंह राजपूत, प्रताप सिंह यादव, आकाश सिंह, बालमुकुंद सिंह, संजय साहू, रूपेन्द्र राजपूत, गोविंद सिंह, नरेन्द्र बंजारे, महेन्द्र वर्मा, कमलेश ध्रुव सहित पूरी नांदघाट थाना व सायबर सेल टीम शामिल रही।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित