गुमला , नवम्बर 21 -- झारखंड के गुमला जिले के भरनो प्रखंड में जंगली हाथियों के एक झुंड ने ग्रामीणों में दहशत फैला दी है।
लोहरदगा जिले से भटककर आए करीब 18 जंगली हाथियों का झुंड तरंगिणी नदी टोली मार्ग से होते हुए सुपा गांव में प्रवेश कर गया है। हाथियों के गांव पहुंचते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और लोग सुरक्षा के लिए अपने घरों से बाहर निकलने लगे।
ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों का झुंड सुपा गांव के पास मोरगांव मैदान के पीछे डेरा जमाए हुए है। शाम होते-होते सैकड़ों की संख्या में लोग हाथियों को देखने वहां पहुंच गए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और भीड़ को वहां से हटाने का प्रयास किया।
वन विभाग के प्रभारी वनपाल राकेश कुमार मिश्रा ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे किसी भी परिस्थिति में जंगली हाथियों के नजदीक न जाएं और उनसे छेड़छाड़ करने से बचें। उन्होंने कहा कि हाथी के उग्र होने पर जानमाल की क्षति हो सकती है, इसलिए दूरी बनाए रखना आवश्यक है। मिश्रा ने यह भी आश्वासन दिया कि यदि हाथियों से किसी प्रकार का नुकसान होता है तो उसकी भरपाई वन विभाग द्वारा की जाएगी।
इस बीच, भरनो थाना प्रभारी कंचन प्रजापति पुलिस बल के साथ सुपा गांव पहुंचे और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी। पुलिस टीम ने लोगों से भीड़ न लगाने की अपील की, ताकि किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।
इधर, खेतों में धान कटाई का समय चल रहा है, जिससे किसानों की चिंता और बढ़ गई है। ग्रामीणों को डर है कि हाथियों का झुंड खेतों में घुसकर फसलों को नुकसान पहुंचा सकता है। वन विभाग की टीम लगातार इलाके में गश्त कर रही है और पटाखों के सहारे हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
फिलहाल हाथियों का झुंड सुपा गांव और उसके आसपास के इलाके में घूम रहा है। प्रशासन और वन विभाग की टीमें लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं ताकि किसी प्रकार की क्षति से बचा जा सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित