गुमला, 08अक्टूबर (वार्ता) झारखंड के गुमला जिले में बुधवार की सुबह एक महिला की समय पर एम्बुलेंस न मिलने के कारण मौत हो गई।
घटना चैनपुर थाना क्षेत्र के काशीर के पास हुई, जहां बाइक और मारुति वैन की टक्कर में महिला और उनके पति गंभीर रूप से घायल हो गए थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर एम्बुलेंस समय पर पहुंचती तो महिला की जान बचाई जा सकती थी।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि पूरा परिवार मंगलवार को गांव में मेला देखने गया था। परिवार में पति, पत्नी कलावती देवी और उनकी डेढ़ वर्षीय बेटी वर्षा कुमारी शामिल थे। बुधवार तड़के करीब 4 बजे बाइक से गांव लौटते समय काशीर के पास पीछे से एक मारुति वैन ने बाइक को टक्कर मारा। दोनों पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गए, लेकिन वैन चालक मौके से फरार हो गया। दुर्घटना स्थल पर वैन की नंबर प्लेट मिली जिसे पुलिस ने जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों ने घायल परिवार को सुबह 5 बजे सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां गंभीर स्थिति देख डॉक्टरों ने पति-पत्नी दोनों को रिम्स रेफर कर दिया। परिजन 108 कॉल सेंटर को बार-बार फोन कर एम्बुलेंस की मांग करते रहे, लेकिन लगातार देरी और गलत वादे सुनने को मिले। करीब एक घंटे तक इंतजार करने के बाद भी एम्बुलेंस नहीं पहुंची, जिससे महिला की मौत हो गई।
मृतका के परिवार में भारी शोक है और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित