गुमला , अक्टूबर 16 -- झारखंड के गुमला जिले के विकास भारती बिशुनपुर ने विकास मैराथन दौड़ (घाघरा से चिंगरी, 28 किमी०) का आयोजन किया ।

यह आयोजन विगत 36 वर्षों से स्वतंत्रता सेनानी जतरा टाना भगत के स्मृति में किया जाता है।

इस मैराथन प्रतियोगिता कार्यक्रम में 650 बच्चे तथा 235 बच्चियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस प्रकार कुल संख्या 885 रही। बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए पूरे रास्ते भर ग्रामीणों ने तालियां बजाकर उनका मनोबल बढ़ाया।

इस दौरान गुमला जिले के विभिन्न स्थानों से आए फुटबॉल के 48 टीम के प्रत्येक सदस्यों को जर्सी देकर उत्साहवर्धन किया।

इस मौके पर पूर्व राज्यसभा सांसद समीर उरांव, पूर्व विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) प्रवीण सिंह, भिखारी भगत, महेंद्र भगत , रविंद्र भगत सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता व विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित